Ranbir-Alia से पहले इन सेलेब्स ने सीक्रेट रखी शादी | NN Bollywood

2022-04-14 5

सिनेमा जगत से जुड़े सितारों और फिल्ममेकर्स को यूं तो दर्शकों से सोशल मीडिया के जरिए जुड़ना पसंद होता है मगर जब बात इन सितारों की शादी की होती है तो कई अपनी शादी को पर्सनल रखना पसंद करते हैं. ऐसा ही एक बार फिर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी में देखने को मिल रहा है. ऐसा पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी शादी को सीक्रेट रखने की कोशिश की है इससे पहले भी कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंधे हैं और लोगों को कानोंकान खबर तक नहीं हुई. आइए जानते हैं इस लिस्ट में किन-किन सितारों का नाम है शामिल.
 #BollywoodWedding #AliaRanbirWedding #NNBollywood